रविवार, 14 फ़रवरी 2016

'अन्वेषी' : शोधपत्र आमंत्रित

अन्वेषी
शोधपत्र संग्रह


ISBN : 
978-93-84068-36-3




प्रधान संपादक :
प्रो. ऋषभदेव शर्मा
rishabhadsharma@gmail.com






प्रकाशक :
परिलेख प्रकाशन,
कोतवाली मार्ग,
नजीबाबाद - 246763


नियमावली
  1. ‘अन्वेषी’ का प्रकाशन हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में अभिनव अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
  2. यह एक अव्यावसायिक और परस्पर सहयोग पर आधारित प्रायोजना है.
  3. इसमें प्रतिष्ठित विद्वानों, प्राध्यापकों और आचार्यों के साथ-साथ हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में अनुसंधानरत एम.फिल. और पीएच.डी. के शोधार्थी शामिल हो सकते हैं.
  4. इस प्रायोजना के अंतर्गत हिंदी भाषा और साहित्य के विविध क्षेत्रों से संबंधित शोधपत्र प्रकाशित किए जाएँगे.
  5. विद्वान/ शोधार्थी अपने शोधपत्र प्रधान संपादक को ईमेल द्वारा प्रेषित कर सकते हैं.
  6. शोधपत्र के साथ लेखक द्वारा मौलिकता का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य है.  
  7. शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होने चाहिए तथा संदर्भ/ उद्धरण/ ग्रंथ सूची के लिए ‘APA स्टाइल’ का पालन अनिवार्य है.   
  8. प्रकाशनार्थ प्रेषित शोधपत्र अनिवार्यतः कृतिदेव 010 अथवा हिंदी यूनिकोड फॉण्ट में वर्ड फ़ाइल में ही टंकित होने चाहिए. अन्य किसी फॉण्ट या फोर्मेट में भेजे गए शोधपत्र स्वीकार नहीं किए जाएँगे. पीडीएफ और स्कैन प्रतियाँ न भेजें.
  9. प्रकाशनार्थ प्रेषित शोधपत्र लगभग 3000 शब्दों के होने चाहिए.
  10. बहुत छोटे और बहुत बड़े शोधपत्र स्वीकार नहीं किए जाएँगे.
  11. प्रकाशन के लिए प्राप्त आलेख ‘अन्वेषी’ की विशेषज्ञ समिति के समक्ष रखे जाएँगे. समिति की स्वीकृति मिलने पर ही उन्हें प्रकाशन के लिए स्वीकार किया जाएगा.
  12. स्वीकार किए गए प्रत्येक शोधपत्र के प्रकाशन हेतु लेखक को 1000 रु. सहयोग राशि परिलेख प्रकाशन के खाते में अग्रिम जमा करनी होगी.
  13. प्रकाशित होने पर ‘अन्वेषी’ की 1000 रु. मूल्य की प्रतियाँ प्रत्येक सहयोगी लेखक को सादर भेंट की जाएँगी. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें