गुरुवार, 21 नवंबर 2013

'आंध्र में हिंदी लेखन.......' लोकार्पित





'तेलुगु साहित्य का हिंदी पाठ' प्रो. एन. गोपि को समर्पित



प्रो. ऋषभ देव शर्मा की सद्यःप्रकाशित समीक्षा पुस्तक 'तेलुगु साहित्य का हिंदी पाठ' का समर्पण वाक्य तेलुगु के शीर्षस्थ समकालीन साहित्यकार प्रो. एन. गोपि को लक्ष्य करके लिखा गया है, जो इस प्रकार है - "समकालीन भारतीय कविता के उन्नायक 'नानीलु' के प्रवर्तक परम आत्मीय अग्रज कवि प्रो. एन. गोपि को सादर"

20 नवंबर 2013 को इस पुसतक की पहली प्रति समर्पित करने जब डॉ. ऋषभ देव शर्मा रात्रि 8 बजे डॉ. एन. गोपि के घर पहुँचे तो पुस्तक का समर्पण वाक्य पढ़कर प्रो. एन. गोपि रोमांचित और गद्गद हो उठे. उल्लासपूर्वक उन्होंने अपनी अर्धांगिनी प्रतिष्ठित तेलुगु कवयित्री एन. अरुणा जी को आवाज लगाई और अभ्यागत लेखक को अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित करने के लिए कहा. 

भावविभोर होकर बार बार प्रो. एन. गोपि कहते रहे - पुस्तक समर्पण और स्वीकार मेरे लिए कोई नई बात नहीं है लेकिन आपने यह पुस्तक मुझे समर्पित करके हिंदी की ओर से तेलुगु का जो सम्मान किया है उसे मैं आजीवन एक सुखद अनुभव की तरह याद रखूँगा. 

ऐसे अवसर पर प्रो. ऋषभ देव शर्मा का अवाक् रह जाना सहज ही था! 




शनिवार, 9 नवंबर 2013

आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी : श्रद्धा-समर्पण





अभी कल दोपहर जब श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, हैदराबाद, के अध्यक्ष राजकुमार सुराणा जी का फोन आया कि आचार्य तुलसी (1914-1997) जन्मशती समारोह के अंतर्गत उनकी संस्था ने नगर के वरिष्ठ हिंदी साहित्यकारों के सम्मान का निश्चय किया है तो मैंने लपक कर उनके इस शुभ-संकल्प को सराहा और आचार्य तुलसी की काव्यकृति 'अग्निपरीक्षा' का भी स्मरण कराया. लेकिन तब मैं संकोच में पड़ गया जब उन्होंने बताया कि सम्मान पाने वालों की सूची में मेरा भी नाम है.

 XXX 

अस्तु, यह सम्मान-कार्यक्रम 10 नवंबर 2013 को 'आचार्य तुलसी : साहित्य साधना' विषयक सत्र के साथ होना तय हुआ है. आयोजकों के प्रति हार्दिक आभार!!!

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

गोइन्का साहित्य पुरस्कार 2014 हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित



KAMALA GOENKA FOUNDATION
'Madhukunj' 118, 9th Main, 7th Cross, RMV Extn. Sadashivnagar, Bangalore-560080
Tel : 080-28567755, 28562478 Fax : 080-28461395, 28567134 E-mail: kgf@gogoindia.com
Please visit us at: www.kgfmumbai.com

Press release for Publication


Goenka Literary Awards 2014 - Entries Invited

Shri Shyam Sunder Goenka, Managing Trustee of Kamala Goenka Foundation (KGF) has invited entries for an award for best literary translation work either from Hindi to Kannada or from Kannada to Hindi. Literary work may be prose or poetry.

KGF had initiated this award viz. "Pitashree Gopiram Goenka Hindi-Kannada Translation Award" in the year 2006 for the best translation work either from Hindi to Kannada or from Kannada to Hindi. Under this award, the best translator will be presented Rs. 21000/- in cash. The eligibility criteria would be literary translation book published during last ten years viz. from the period of 2004 to 2013. The applicant has to submit a proposal on prescribed form along with four copies each of his published translated book and four copies of original book which has been translated, with his bio-data and two photographs on or before 15th January 2014 at Bangalore office. 

Shri Goenka further announced that an award is also instituted for young Hindi writers of Karnataka (whose age is not more than 35 years). This award is to support new breed of writers in getting published their literary work. Such young eligible writers get a support of Rs.15000/-. This award is named "Hiranmay Yuva Sahityakar Puraskar". The awardees will be selected against submitted manuscripts with evidence of age-limit.The Participants are requested to submit their entry forms at "Kamala Goenka Foundation", No.6, KHB. Industrial Area, 2nd Cross, Yelahanka New Town, Bangalore - 560064. For further information, copies of rules and regulations and entry forms please contact office secretary Mr.Kamlesh no. 080-28562478, 28562479, Mob : 9620207976, email id: kgf@gogoindia.com or visit us at: www.kgfmumbai.com.

बुधवार, 6 नवंबर 2013

सी सी एम बी में हिंदी दिवस समारोह : 13 सितंबर 2013






Hindi Divas Celebrations At CCMB (Centre For Cellular And Molecular Biology), Hyderabad by Slidely - 
Slideshow maker



- आर. चंद्रशेखर 
वरिष्ठ हिंदी अधिकारी
सीसीएमबी(सीएसआईआर)
हैदराबाद - 500007


सोमवार, 4 नवंबर 2013