हैदराबाद, 27 मार्च, 2018.भारत के दो सबसे बड़े विदेशी मुद्रा कमाने वाले संस्थानों में से एक खनिज तथा धातु व्यापार निगम लिमिटेड या एमएमटीसी लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक व्यापारिक प्रतिष्ठान है. इसके हैदराबाद स्थित कार्यालय में त्रैमासिक राजभाषा कार्यशालाओं के सिलसिले में आज "भारत की राजभाषा नीति" और "कार्यालयीन शब्दावली और पत्राचार" पर डॉ. ऋषभदेव शर्मा ने दो प्रस्तुतीकरण (प्रेजेंटेशन) दिए और प्रतिभागी अधिकारियों को राजभाषा-व्यवहार का प्रशिक्षण दिया. एमएमटीसी के महाप्रबंधक टी. श्रीनिवास राव ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी को अपने कामकाज में अपनाना हमारी संवैधानिक दायित्व और राष्ट्रीय कर्तव्य है. सुरेश ताईशेट्टे और अजय मिश्र ने समन्वयक की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें