शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

सृजनलोक अंतरराष्ट्रीय साहित्योत्सव संपन्न

हैदराबाद, 20 सितंबर, 2019। 
डॉ. संगीता शर्मा की पुस्तक का लोकार्पण करते हुए सुप्रसिद्ध कथाकार चित्रा मुद्गल।
विशेष अतिथि डॉ. ऋषभदेव शर्मा को सम्मानित करते हुए 
कुलपति डॉ. संदीप संचेती, मुख्य अतिथि चित्रा मुद्गल 
और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दिविक रमेश।
एस आर एम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी, चेन्नै तथा सृजनलोक प्रकाशन समूह के संयुक्त तत्वावधान में एस आर एम विश्वविद्यालय के चेन्नै स्थित सभागार में ‘हिंदी की विकास यात्रा : विविध आयाम’ विषयक द्विदिवसीय सृजनलोक अंतरराष्ट्रीय साहित्योत्सव संपन्न हुआ। इस समारोह में चित्रा मुद्गल, डॉ. दिविक रमेश, शरद आलोक (नॉर्वे), डॉ. सत्यनारायण मुंडा, डॉ. बी.एल.आच्छा, डॉ. पुष्पिता अवस्थी (सूरीनाम), कुसुम भट्ट, रानू मुखर्जी, कंचन शर्मा, डॉ. उषा रानी राव आदि उपस्थित रहे। समारोह का उद्घाटन एस आर एम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संदीप संचेती ने किया। 

दो-दिवसीय सम्मेलन में सृजनलोक के चित्रा मुद्गल विशेषांक सहित आठ पुस्तकों का लोकार्पण भी संपन्न हुआ। अवसर पर हैदराबाद की डॉ. संगीता शर्मा की पुस्तक ‘चित्रा मुद्गल की कहानियों में यथार्थ और कथाभाषा’ का लोकार्पण स्वयं चित्रा मुद्गल के हाथों हुआ। इस अवसर पर देश भर के 9 मौलिक रचनाकारों को ‘सृजनलोक सम्मान’ प्रदान किया गया।


7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही अच्छा। हम भी लिखते हैं हमारे लेख पढ़ने के लिए आप नीचे क्लिक कर सकते हैं।
    DBMS in hindi
    Encryption in hindi

    जवाब देंहटाएं
  2. thanks for providing such a great article, this article very helps full for me, a lot of thanks

    online education management system

    learning management solutions

    जवाब देंहटाएं