सोमवार, 20 अक्तूबर 2014

नसीम बेचैन के सम्मान में अंतरंग कवि गोष्ठी संपन्न

15  अक्टूबर  2014 को डॉ. नसीम बेचैन [दिल्ली] के हैदराबाद आगमन के अवसर पर साहित्य मंथन और श्रीसाहिती प्रकाशन ने उनके सम्मान में अंतरंग कवि गोष्ठी का आयोजन किया. अध्यक्षता सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्यकार-कवि वेणु गोपाल भट्टड  ने की.
इस अवसर पर दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा,आंध्र की ओर से सचिव सी. एस. होसगौडर ने  तथा हैदराबाद के कवियों की ओर से वेणुगोपाल भट्टड ने शाल  ओढाकर डॉ. नसीम बेचैन का सम्मान किया. बाएँ से - सी एस होसगौडर, वेणु गोपाल भट्टड और डॉ. नसीम बेचैन.

 हैदराबाद के हिंदी कवियों की ओर से वरिष्ठ कवि वेणुगोपाल भट्टड डॉ नसीम बेचैन को सम्मानस्वरूप शाल ओधाते हुए .

डॉ. नसीम के सम्मान में आयोजित अंतरंग कवि गोष्ठी में ; बाएँ से - डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा [संयोजक], ज्योति नारायण, कोसनम नागेश्वर राव, डॉ. देवेंद्र शर्मा और गुरुदयाल अग्रवाल.

बाएँ से - गुरुदयाल अग्रवाल, सी एस होसगौडर, वेणु गोपाल भट्टड और डॉ. नसीम बेचैन.

बाएँ से -  ज्योति नारायण, कोसनम नागेश्वर राव, डॉ. देवेंद्र शर्मा और गुरुदयाल अग्रवाल.

बाएँ से - डॉ. ऋषभ देव शर्मा, वी. कृष्ण राव और भंवर लाल उपाध्याय 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें