शुक्रवार, 29 मार्च 2013

चित्र : लोकार्पण : हैदराबाद का रंगकोश


'हैदराबाद का रंगकोश':लोकार्पण समारोह:बाएँ से - प्रो. ऋषभ देव शर्मा, प्रो. तेजस्वी कट्टीमनी , प्रो.वाई. वेंकट रमण राव, प्रो. भास्कर शेवालकर और श्री असलम फरशौरी
लोकार्पण समारोह का संचालन करते हुए डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा 
'हैदराबाद का रंगकोश' के लेखक को सम्मानित करते हुए समारोह अध्यक्ष एवं मौलाना आज़ाद नॅशनल उर्दू युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मोहम्मद मियां 

1 टिप्पणी:

  1. सब से पहले मैं डॉ करन सिंह जी को बधाई देता हूँ। चित्र परिचय बहुत अच्छा लगा। 'हैदराबाद का रंगकोश' के बारे में इस समाचार पढने के बाद (विशेषकर मुहम्मद मिया जी की बातें और डॉ ऋषभ देव शर्मा जी की बातें पढ़कर ) मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कुछ मिस हो गया हूँ। गंगा-यमुनी तहजीब का प्रतीक एवं थिएटर के इतिहास के लिए महत्वपूर्ण कोश रूपी इस रंग कोश की प्रस्तुतकर्ता को पुन: बधाई देता हूँ।

    जवाब देंहटाएं