हैदराबाद, 1 मार्च, 2013.
भारतीय जीवन मूल्यों के प्रसार की अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘विश्वंभरा’ की संस्थापक महासचिव डॉ.कविता वाचक्नवी को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर दिया जाने वाला ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी यू.के. हिंदी पत्रकारिता सम्मान’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. यह पुरस्कार उन्हें इंटरनेट और वेब पत्रिकाओं के माध्यम से ब्रिटेन में हिंदी के उत्कृष्ट प्रचार-प्रसार के लिए प्रदान किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि डॉ.कविता वाचक्नवी विगत कई वर्षों से लंदन में रहकर हिंदी और भारतीय संस्कृति के इंटरनेट द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए अहर्निश सेवा कर रही हैं. उनके इस सेवा कार्य को देखते हुए भारतीय उच्चायोग ने उन्हें यह पुरस्कार देने का निर्णय लिया है. पुरस्कार 19 मार्च, 2013 को चार बजे ‘भारत भवन’ में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा. इस संदर्भ में देश-विदेश के साहित्य प्रेमियों और हिंदी सेवियों ने डॉ.कविता वाचक्नवी को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं.
डॉ.ऋषभ देव शर्मा
संवीक्षक ‘विश्वंभरा’
पो.बा.नं. 13,
खैरताबाद, हैदराबाद - 500004
...इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई कविता जी!
जवाब देंहटाएंShubhkamnaye aur badhaiyan
जवाब देंहटाएंaur kya likhen
Gopal Sharma
shubhkanaye tatha badhai svikaar kijiye
जवाब देंहटाएंshubhkanaye tatha badhai svikaar kijiye
जवाब देंहटाएंKavitaji, aapko bahut bahut badhai.
जवाब देंहटाएं