सोमवार, 28 जुलाई 2014

उच्च शिक्षा और शोध संस्थान : नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया चालू

हैदराबाद.
यहाँ दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के विश्वविद्यालय विभाग - उच्च शिक्षा और शोध संस्थान - में सत्र 2014 -2015 के लिए विविध पाठ्यक्रमों में  प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. 

एम ए हिंदी, स्नातकोत्तर अनुवाद डिप्लोमा और स्नातकोत्तर पत्रकारिता डिप्लोमा में पहले आओ पहले पाओ आधार पर प्रवेश उपलब्ध है. इसके लिए न्यूनतम पात्रता हिंदी के साथ त्रिवर्षीय डिग्री कोर्स है.

एम. फिल. हिंदी और पीएच. डी. हिंदी में प्रवेश केवल प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. प्रवेश-परीक्षा 20 अगस्त 2014 को संपन्न होगी

एम.फिल. के लिए न्यूनतम अर्हता  एम.ए. हिंदी [55%] है तथा पीएच.डी. के लिए एम.फिल. हिंदी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

इन सब पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित आवेदन-पत्र संस्थान के खैरताबाद, हैदराबाद - 500 004 स्थित कार्यालय में उपलब्ध हैं.
फोन - 040 - 23391190.

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें