बाएँ से पी आर वी प्रसाद, महा प्रबंधक (भा.इ), ए वी के चारी, उप महा प्रबंधक (का. एवं प्रशा.) |
हैदराबाद, 4 सितंबर 2012 [डॉ. बी. बालाजी]
महा प्रबंधक बीडीएल भानूर पी आर वी प्रसाद |
बीडीएल भानूर के कार्मिक एवं प्रशासन विभाग के उप महाप्रबंधक ए वी के चारी ने प्रतिभागियों को हिंदी पक्ष की शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि बीडीएल के कर्मचारी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएँगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कर्मचारियों के लिए एक ओर जहां प्रतिभा को प्रदर्शित करने का माध्यम बनते हैं वहीं दूसरी ओर बड़ी आसानी से हिंदी का वातावरण तैयार हो जाता है।
डॉ बी बालाजी, हिंदी अनुवादक ने हिंदी पक्षोत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं का संक्षेप में विवरण प्रस्तुत करते हुए भाषाओं के अस्तित्व को बनाए रखने में भाषा-प्रयोक्ता की प्रभावी भूमिका की चर्चा की। कर्मचारियों को भाषा अध्ययन विशेषकर हिंदी सीखने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने संबंधी उनकी पावर पाइंट प्रस्तुति की सबने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बाद में बीडीएल के कर्मचारियों के लिए पावर पाइंट प्रस्तुतीकरण की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार बिष्णु दत्ता जेना, द्वितीय कुलबंत सिंह सुमन और तृतीय पुरस्कार रश्मि को प्राप्त हुआ। इनके अलावा निर्णायक मण्डल अरुण कुमार, उ.म.प्र. (नवीन परियोजना), एन आर पति, उ.म.प्र.(योजना) तथा डॉ सीमा वर्मा, हिंदी प्राध्यापक के सुझाव के अनुसार जाधव प्रकाश तथा धनंजय शंकर को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग के उप प्रबन्धक शोभित कुलश्रेष्ठ ने किया और धन्यवाद डॉ बी बालाजी ने प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें