शनिवार, 1 सितंबर 2012

टॉलिक (उपक्रम) कोर-समिति की बैठक संपन्‍न



हैदराबाद, 29 अगस्त 2012. (होमनिधि शर्मा ).

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम) की कोर-समिति की बैठक इसके मुख्‍यालय भारत डायनामिक्‍स लिमिटेड (बीडीएल), कंचनबाग में दि. 29 अगस्‍त, 2012 को संपन्‍न हुई. 

वर्ष 2011-12 के दौरान उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन के लिए टॉलिक की ओर से दी जाने वाली 'टॉलिक राजभाषा शील्‍ड/ट्रॉफी/कप' के अधिनिर्णय संबंधी यह बैठक विशेष रूप से आयोजित की गई. नगरद्वय स्‍थित उपक्रमों को प्रति वर्ष टॉलिक की ओर से तीन वर्ग - बड़े, मध्‍यम और छोटे कार्यालयों की श्रेणी में उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कार के रूप में क्रमश: राजभाषा शील्‍ड, राजभाषा ट्रॉफी और राजभाषा कप प्रदान किए जाते हैं. इस मूल्‍यांकन बैठक में समिति के सचिव होमनिधि शर्मा, वरिष्‍ठ प्रबंधक (का. एवं प्रशा. - राजभाषा), बीडीएल सहित टॉलिक कोर समिति के सदस्‍य उपस्‍थित थे. इस बैठक में दक्षिण क्षेत्र के उप निदेशक (कार्यान्‍वयन)  अजय कुमार श्रीवास्‍तव ने विशेष रूप से भाग लेते हुए विशेष योगदान दिया. मूल्‍यांकन कार्य इस प्रयोजन के लिए समिति के मुख्‍यालय द्वारा बनाये गये मानदण्‍डों  के आधार पर सफलतापूर्वक संपन्‍न किया गया. 

दक्षिण क्षेत्र के उप निदेशक (कार्यान्‍वयन) अजय कुमार श्रीवास्‍तव सहित इस बैठक में टॉलिक कोर-समिति के सदस्‍य -  के एस पी राव, मुख्‍य प्रबंधक (राजभाषा), पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, लावण्‍या लवली, वरिष्‍ठ प्रबंधक (राजभाषा), एन एम डी सी लिमिटेड,  बी जे वसुंधरा, वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी, बीएचईएल-आर अण्‍ड डी, के महेश, राजभाषा अधिकारी, बीएसएनएल-आंध्र प्रदेश परिमंडल, सुनीता भाटी, राजभाषा अधिकारी, युनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड उपस्‍थित थे. इस कार्य में बी डी एल के राजभाषा विभाग के सदस्‍यों का सक्रिय योगदान रहा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें