सोमवार, 14 दिसंबर 2015

सातवाँ साहित्य गरिमा पुरस्कार तिरुवनंतपुरम की लेखिका डॉ. सी. जे. प्रसन्नकुमारी को प्रदत्त


हैदराबाद। 11  और 12  दिसंबर, 2015 को यहाँ संपन्न ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ इण्डिया के सम्मलेन के तुरंत बाद नरेंद्र भवन के उसी मंच पर साहित्य गरिमा पुरस्कार -2014 समर्पण समारोह आयोजित किया गया।   मुख्यतः दक्षिण भारत में हिंदी में सृजनात्मक लेखन के लिए चयनित  महिला-रचनाकार को दिया जाने वाला यह पुरस्कार इस वर्ष तिरुवनंतपुरम-वासी  लेखिका डॉ. सी. जे. प्रसन्नकुमारी को कथेतर विधा वर्ग के अंतर्गत उनके यात्रावृत्त "भारतीय अभियंताओं का  स्वप्नलोक" के लिए मुख्य अतिथि  श्री मुनींद्र  के हाथों प्रदान किया गया।  इस अवसर पर लिए गए इस चित्र में डॉ. ऋषभदेव शर्मा लेखिका को मान-पत्र समर्पित कर रहे हैं। साथ में (बाएं से) श्री मुनींद्र , डॉ. शिव शंकर अवस्थी, डॉ. अहिल्या मिश्र, मानवेंद्र मिश्र एवं अन्य। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें