भानूर [मेदक], 15 दिसंबर 2015.
भारत डायनामिक्स लिमिटेड [बीडीएल] की भानूर इकाई में आयोजित द्विदिवसीय राजभाषा कार्यशाला के दूसरे दिन आज यहाँ ''व्यक्तित्व प्रबंधन और भाषिक व्यवहार" विषय पर प्रो. ऋषभदेव शर्मा का विशेष व्याख्यान संपन्न हुआ. अतिथि वक्ता ने मनोविज्ञान और भाषाविज्ञान के हवाले से यह प्रतिपादित किया कि मनुष्य का भाषिक आचरण उसके व्यक्तित्व की कुंजी होता है. साथ ही उन्होंने सकारात्मक व्यक्तित्व के विकास और नकारात्मक वृत्तियों के निराकरण के सहज उपाय के रूप में '21-सूत्री नित्य-संकल्प' पर भी चर्चा की. हिंदी के माध्यम से इस प्रकार की गतिविधि को प्रतिभागियों ने उपयोगी और आवश्यक बताया.
. प्रस्तुति : डॉ. बी. बालाजी
अवर प्रबंधक (रा.भा. एवं सा.प्रशा.)
बीडीएल, भानूर
मोबाइल: 8500920391
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें