हैदराबाद, 16 दिसंबर 2012.
यहाँ बंजारा हिल्स स्थित लामकान में प्रसिद्ध तेलुगु कवि के. शिवा रेड्डी के 14 काव्य संग्रहों पर आधारित तीन खंडों में प्रकाशित उनकी लगभग पचास सालों में लिखित कृतियों [रचनावली] का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में तेलुगु, अंग्रेज़ी और हिंदी भाषाओं में कवि की कृतियों का परिचय, कविताओं का मूल तेलुगु पाठ तथा अन्य दो भाषाओं में उनके अनुवाद पढ़े गए। तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में हैदराबाद के जाने माने कवि, लेखक और अनुवादक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आख़िरी भाग के रूप में कवि शिवा रेड्डी ने अपनी चालीस चुनी हुई कविताओं का पाठ किया।
कार्यक्रम के आयोजक थे सुमनास्पति रेड्डी और साहिती मित्र मंडली
[प्रस्तुति- आर.शांता सुंदरी, 506,WEST END APTS , MASEED BANDA, KONDAPUR, HYDERABAD - 500084 / मोबाइल -. 2301 0258]