रविवार, 29 सितंबर 2013

कार्यक्रम : ' प्रिये चारुशीले ' काव्यसंग्रह लोकार्पण समारोह :1/10/2013

  ' ప్రియే చారు శీలే ' గ్రంథావిష్కరణ  : కార్యక్రమం
1       వేదిక మీద అతిథుల ఆహ్వానం    :        డా  భాగవతుల హేమలత 
2       ప్రార్ధనా  గీతం                        :        సుశ్రీ  శ్రీ లలిత                       
3       దీప ప్రజ్వలన                         :        అతిథులు                      
4      స్వాగతోపన్యాసం                      :        డా భాగవతుల హేమలత     
5       అతిథుల పరిచయం                  :        ప్రొ ఎం వెంకటేశ్వర్           
                                                        డా బీ హేమలత               
6       'ప్రియే చారుశీలే' -  పరిచయం      :        శ్రీ నండూరి రాజగోపాల్       
7       'ప్రియే చారు శీలే ' ఆవిష్కరణ       :        డా రాధేశ్యామ్ శుక్ల         
8       పుస్తకావిష్కర్త భావాలు              :        డా రాధేశ్యామ్ శుక్ల
9       కవితా పఠనం                         :        ప్రొ ఋషభ్ దేవ్ శర్మ
                                                        డా భాగవతుల హేమలత
10      కవి సన్మానం                                 :        డా భాగవతుల హేమలత
                                                        ప్రొ ఎం వెంకటేశ్వర్  
11      అనుసృజనకర్త సన్మానం            :        డా రాధేశ్యామ్ శుక్ల, 
                                                        ప్రొ ఋషభ్ దేవ్ శర్మ
                                                        ప్రొ ఎం వెంకటేశ్వర్
12     అతిథుల సన్మానం                    :        డా హేమలత కుటుంబ సభ్యులు
13      ప్రియే చారు శీలే - సమీక్ష           :        డా వెన్నా వల్లభ రావు
14      శుభాశీషులు                                 :        శ్రీ డీ దేవానంద రెడ్డి
15      కవి స్పందన                          :        ప్రొ ఋషభ్ దేవ్ శర్మ
16      అనుసృజనకర్త స్పందన             :        డా భాగవతుల హేమలత   
17      అధ్యక్షోపన్యాసం                      :        ప్రొ ఎం వెంకటేశ్వర్
18      వందన సమర్పణ                    :        డా నండూరి రాజగోపాల్
                                         : శుభం : 

' प्रिये चारुशीले ' काव्यसंग्रह लोकार्पण समारोह :
 दिनांक 1 अक्तूबर 2013
सायं 6 बजे, होटल ईलापुरम, विजयवाड़ा ।
                                     
                                                कार्यक्रम
1       अतिथियों का मंच पर आह्वान       :         डॉ बी हेमलता
2       सरस्वती वंदना                            :         सुश्री श्रीललिता
3       दीप प्रज्वलन                               :         मंचासीन अतिथि गण
4       अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत :         आयोजन समिति के सदस्य
5       स्वागत भाषण                             :         डॉ बी  हेमलता
6       मंचासीन अतिथियों का  परिचय     :         प्रो एम वेंकटेश्वर
                                                                   डॉ बी हेमलता                  
7       प्रिये चारु शीले - संग्रह का परिचय   :         श्री एन राजगोपाल
8       प्रिये चारु शीले का लोकार्पण          :         डॉ राधेश्याम शुक्ला
9       लोकार्पणकर्ता के उद्गार                 :         डॉ राधेश्याम शुक्ला
10     कविता पाठ                                :         प्रो ऋषभदेव शर्मा
                                                                   डॉ बी हेमलता
11     कवि सम्मान                               :         प्रो एम वेंकटेश्वर
                                                                   डॉ बी हेमलता
12     अनुवादिका सम्मान                      :         डॉ ऋषभदेव शर्मा
                                                                   प्रो एम वेंकटेश्वर
13     मंचासीन अतिथियों का सम्मान      :         डॉ बी हेमलता ( परिजन )
14     प्रिये चारु शीले - समीक्षा               :         डॉ वी वल्लभ राव
15     शुभाशीष                                   :         श्री देवानंद रेड्डी       
16     शुभाशंसा                                   :         डॉ जी नीरजा
17     कवि का प्रतिस्पन्दन                     :         प्रो ऋषभदेव शर्मा
18     अनुवादिका का प्रतिस्पन्दन            :         डॉ बी हेमलता
19     अध्यक्षीय वक्तव्य                          :         प्रो एम वेंकटेश्वर

20     धन्यवाद ज्ञापन                            :         श्री एन राजगोपाल 

शनिवार, 28 सितंबर 2013

निमंत्रण : 'प्रेम बना रहे' के एक और तेलुगु अनुवाद 'प्रिये चारुशीले' का लोकार्पण 1/10/2013 को

निमंत्रण
डॉ.भागवतुल हेमलता द्वारा अनूदित काव्य ‘प्रिये चारुशीले’ का लोकार्पण समारोह
समारोह स्थल : होटल इलापुरम कॉन्फ्रेंस हाल, गांधीनगर, विजयवाडा
दिनांक : 1.10.2013, मंगलवार
समय : सायं 6 बजे

अध्यक्ष :                 प्रो.एम.वेंकटेश्वर,
पूर्व अध्यक्ष, हिंदी विभाग, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय,हैदराबाद

लोकार्पणकर्ता :                   डॉ.राधेश्याम शुक्ल,
संपादक, ‘भास्वर भारत’, हैदराबाद

मुख्य अतिथि/ मूल रचनाकार : प्रो.ऋषभदेव शर्मा,
अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, हैदरबाद

विशिष्ट अतिथि :           श्री डी.देवानंद रेड्डी,
जिला शिक्षा अधिकारी, कृष्णा जिला

विश्लेषक :                डॉ.वेन्ना वल्लभराव,
अध्यक्ष, हिंदी विभाग, आंध्र लॉयोला कॉलेज

                        श्री नंडूरि राजगोपाल, संपादक, चिनुकु
अनुवादक के उद्गार :        डॉ.भागवतुल हेमलता

संयोजन :                चिनुकु पब्लिकेशन्स, दत्ता’स नया बाजार, राज युवराज थियेटर्स के सामने, गांधीनगर, विजयवाडा. मोबाइल – 9848132208

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार : वर्ष 2013




चित्रावली : वैश्वीकरण की आंधी में हिंदी कहानी से गायब होता मनुष्य : बैरकपुर : संगोष्ठी


सोमवार, 23 सितंबर 2013

वैश्वीकरण की आंधी में हिंदी कहानी से गायब होता मनुष्य : बैरकपुर (पश्चिम बंगाल)

20/21 सितंबर 2013 को बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ महाविद्यालय, बैरकपुर, पश्चिम बंगाल में 'वैश्वीकरण की आंधी में हिंदी कहानी से गायब होता मनुष्य' पर केंद्रित द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस संगोष्ठी का उद्घाटन प्रसिद्ध कथाकार काशीनाथ सिंह ने किया तथा 'वैश्वीकरण का परिप्रेक्ष्य' विषयक प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रो.ऋषभदेव शर्मा (हैदराबाद) ने की. इस सत्र के विषय विशेषज्ञ रहे  प्रो.राजमणि शर्मा (बनारस) और डॉ.बजरंग बिहारी तिवारी (दिल्ली). इस सत्र का संचालन डॉ.नीरज शर्मा (कार्यक्रम संयोजिक) ने किया.

दूसरा सत्र 'वैश्वीकरण और हिंदी कहानी' पर केंद्रित था. इस सत्र के विषय विशेषज्ञ रहे  प्रो.ऋषभदेव शर्मा और प्रो..अरुण होता. इस सत्र की अध्यक्षता डॉ.बजरंग बिहारी तिवारी ने की.

यह प्रविष्टि लिखने के दौरान संयोजक द्वारा प्रेषित आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति प्राप्त हो जाने के कारण इसे यहीं पूर्ण करते हुए वह विज्ञप्ति प्रस्तुत की जा रही है.... (नीरजा गुर्रमकोंडा)

‘‘वैश्वीकरण की आँधी में हिन्दी कहानी से गायब होता मनुष्य’’
बैरकपुर में द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
बैरकपुर,21 सितंबर 2013 (मीडिया विज्ञप्ति).


20 और 21 सितंबर 2013 को ‘‘बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेन्द्रनाथ महाविद्यालय प.बं.’ में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ के तत्वाधान में ‘‘वैश्वीकरण की आँधी में हिन्दी कहानी से गायब होता मनुष्य’’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी भव्यतापूर्वाक संपन्न हुई। गोष्ठी का शुभारंभ पश्चिम बंग  राज्य विश्वविद्यालय के उपाचार्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित करके आये हुए विद्वान अतिथियों के स्वागत से किया। 

उद्घाटन सत्र में बीज व्याख्यान देते हुए प्रसिद्ध कथाकार प्रो0 काशीनाथ सिंह ने कहा कि सच्चे अर्थों में मनुष्य आज वैश्वीकरण के जाल में उलझा हुआ है किन्तु उसके बाद भी वह संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि जब भी कहानी में आम आदमी की बात की जायेगी तो सर्वप्रथम हमें प्रेमचंद याद आयेगें। 

गोष्ठी के प्रथम तकनीकी सत्र में अध्यक्ष प्रो0 ऋषभदेव शर्मा ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण से लड़ने में हमारी कुटुंब संस्कृति के मूल्य बहुत सहायता कर सकते हैं. लोक और स्थानीयता के सहारे वैश्वीकरण का सामना करने में दलित, आदिवासी और महिला कथाकारों की अग्रणी भूमिका की उन्होंने सराहना की। हिन्दी कहानी और दलित साहित्य के आधिकारिक विद्वान डॉ0 बजरंग बिहारी तिवारी ने देश की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था पर बात करते हुए हिन्दी कहानी में गायब होते हुए आम आदमी की पीड़ाओं को उद्घाटित किया। काशी से आये हुए विद्वान प्रो0 राजमणि शर्मा ने ‘विश्व बैंक’ और ‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ की व्यवस्था विरोधी नीतियों पर विचार करते हुए हिन्दी कहानी पर बहस की। 

अन्य सत्रों में प.बं. राज्यविश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अरुण होता ने कहा कि आज हमें अपने युवा रचनाकारों को एक प्रेरणादायी परिवेश उपलब्ध कराना होगा जिससे वे बाजारवाद से लड़ सकें। महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक एवं मशहूर पत्रकार कृपाशंकर चौबे ने काशीनाथ सिंह, ज्ञानरंजन और अखिलेश की कहानियों के आलोक में वैश्वीकरण की अमानुषिकता को उजागर किया। बाँदा उ0 प्र0 से आये हुए विद्वान डॉ0 देवलाल मौर्य ने कहा कि समूचे साहित्य और समाज के सामने बाजार सुरसा की तरह मुँह बाये खड़ा है। इस दृष्टि से उन्होंने काशीनाथ सिंह जी की कहानी ‘कौन ठगवा नगरिया लूटल हो’ को एक महत्वपूर्ण कहानी बताया। 

‘लेखक से मिलिए’ कार्यक्रम में वरिष्ठ कथाकार डॉ0 काशीनाथ सिंह ने सुधी श्रोताओं के शताधिक प्रश्नों का उत्तर देते हुए साहित्य के प्रति उनकी संवेदनाओं को सराहा। 

संगोष्ठी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रो0 ऋषभदेव शर्मा ने कहा कि संतोष का विषय है कि भारतीय भाषाओँ का साहित्य वैश्वीकरण और बाजार के प्रतिपक्ष में खड़ा हुआ है। समापन सत्र के अध्यक्ष प्रो0 अरुण होता ने कहा कि भारतीय कहानी में पहाड़ी जीवन के ऊपर लिखी गयी कहानियाँ उस संवेदना से परिचित कराती है जो आज भी आम आदमी में बची हुई हैं। 

विभिन्न सत्रों का संचालन प्रो0 अरुण होता, डॉ0 नीरज शर्मा, डॉ0 रमा मिश्र, डॉ0 विवेक साव, श्रीपर्णा तरफदार और काजू कुमारी साव ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव में डॉ. नीरज शर्मा ने सुदूर अंचलों से आये हुए गणमान्य विद्वानों को साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने लोकोन्मुखी चिंतन से राष्ट्रीय संगोष्ठी को ऊर्जावान बनाया। 

प्रस्तुति : डॉ. नीरज शर्मा, बैरकपुर (पश्चिम बंगाल)

बुधवार, 18 सितंबर 2013

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, हैदराबाद हवाईअड्डा में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन संपन्न

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन संपन्न हुआ, इससे संबंधित प्रेस क्लिप्पिंग्स 


Kizoa slideshow: Press clippinges of Hindi Divas held at Hyderabad Airport - Slideshow

- शुक्ला उपेंद्र कुमार
वरिष्ठ सहायक (राजभाषा)
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
हैदराबाद हवाईअड्डा

मंगलवार, 17 सितंबर 2013

बी डी एल में हिंदी दिवस समारोह एवं पक्षोत्‍सव संपन्‍न


 हैदराबाद, 14 सितंबर.  

रक्षा मंत्रालय के उद्यम भारत डायनामिक्‍स लिमिटेड में आज हिंदी दिवस समारोह तथा हास्‍य कवि सम्‍मेलन संपन्‍न हुआ. 1 से 14 सितंबर तक मनाये गये इस हिंदी पक्षोत्‍सव का उद्घाटन निगम कार्यालय में शब्‍दावली एवं श्रुतलेख प्रतियोगिताओं से हुआ. पक्षोत्‍सव समारोह के दौरान कंचनबाग, भानूर तथा विशाखापट्टणम इकाइयों में श्रुतलेख, शब्‍दावली, प्रश्‍नमंच, कंप्‍यूटर पर हिंदी टाइपिंग तथा कंप्‍यूटर पर हिन्‍दी में तकनीकी विषय प्रस्‍तुतीकरण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं के अलावा संसदीय राजभाषा समिति के सुझाव के अनुपालन में दि. 6 सितंबर को कंचनबाग स्‍थित निगम कार्यालय में विश्‍वप्रसिद्ध फिल्‍म निर्देशक पद्मभूषण श्‍याम बेनेगल की राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित फिल्‍म ‘वेल डन अब्‍बा’ और दि. 13 सितंबर को भानूर इकाई में ‘बोस-दि फारगाटन हीरो‘ फिल्‍में मल्‍टीमीडिया व्‍यवस्‍था के ज़रिये दिखायी गईं. 

हिंदी दिवस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह 14 सितंबर को उद्यम के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) व राजभाषा प्रभारी डॉ. एन के राजू तथा अधिशासी निदेशक (अभिकल्‍प एवं अभियांत्रिकी) श्री एल धनंजय की उपस्‍थिति में संपन्‍न हुआ. 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. एन के राजू ने कहा कि हिन्‍दी में कामकाज कर इसे आगे बढ़ाना हमारा दायित्‍व है और बी डी एल में इसका पालन भली-भांति किया जा रहा है. 


इसी क्रम में श्री एल धनंजय ने अपने संबोधन में कहा कि यह समारोह पूरे भारतीय भाषाओं का समारोह है. हिन्‍दी में काम करने से सभी भाषाओं का मान बढ़ता है अत: हिन्‍दी का प्रयोग संवैधानिक दायित्‍व से अधिक पूरे सहज भाव और मन से करना चाहिए. 

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्‍थित दक्षिण भारत हिन्‍दी प्रचार सभा के पी जी संस्थान  के प्रधान प्रो. ऋषभदेव शर्मा ने कहा कि हिन्‍दी बहुत ही सक्षम और समृद्ध भाषा है जिसमें ज्ञान, मनोरंजन, तकनीकी व प्रशासनिक क्षेत्रों का काम सरलता से किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दी में व्‍यवसाय और कंप्‍यूटर पर कामकाज की दक्षता बखूबी सिद्ध हो चुकी है. अमरीका, यूरोप, रूस, जर्मनी और अन्‍य देशों में कंप्‍यूटर व मशीनी रूप में हिन्‍दी का प्रयोग ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों में और आगे बढ़ाने पर हो रहे शोध कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि हिन्‍दी की गति अब अवरूद्ध नहीं की जा सकती. राजभाषा के प्रयोग के रूप में हिन्‍दीतर क्षेत्रों में हो रहे निरंतर विकास पर खुशी ज़ाहिर  करते हुए उन्‍होंने बताया कि कार्यालय प्रधान दैनिक कामकाज में निरंतर हिन्‍दी लेखन का प्रयास संकल्‍प और दृढ़ता से करते रहें तो सरकारी कार्यालयों में भी हिन्‍दी की स्‍थिति में तेजी से सुधार आयेगा.

कार्यक्रम के आरंभ में भारत सरकार के गृह-मंत्री एवं रक्षा मंत्री का संदेश तथा सितंबर माह के दौरान कंचनबाग तथा भानूर इकाइयों में आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट श्री होमनिधि शर्मा, वरिष्‍ठ प्रबंधक (का. एवं प्रशा. – रा.भा.) ने प्रस्‍तुत की. इसके बाद हिंदी पक्षोत्‍सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा कार्यालय के दैनिक कामकाज में हिंदी का प्रयोग कर इसके प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले कर्मचारियों को नकद पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया. 
कार्यक्रम के अगले चरण में प्रो. ऋषभदेव शर्मा की अध्‍यक्षता में हास्‍य कवि-सम्‍मेलन संपन्‍न हुआ जिसमें सुप्रसिद्ध कवि श्री नरेंद्र रॉय, श्री वेणुगोपाल भट्टड, श्री वहीद पाशा क़ादरी एवं श्रीमती ज्‍योति नारायण ने अपनी नवीन, सामयिक और प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया. इस अवसर पर राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में श्री श्रीरामसिंह शेखावत भी उपस्‍थित रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में बी डी एल हिंदी विभाग के सभी सदस्‍यों का सक्रिय योगदान रहा. 

-होमनिधि शर्मा, 
वरिष्‍ठ प्रबंधक(राजभाषा) एवं 
सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम)

शुक्रवार, 13 सितंबर 2013

हिंदी दिवस पर ‘आधुनिक रामायण’

सितंबर का महीना आते ही हिंदी से जुड़े सब अध्यापक, प्राध्यापक, प्रोफेसर और हिंदी अधिकारी आदि बहुत ही व्यस्त हो जाते हैं हिंदी दिवस के कार्यक्रमों में. आज मुझे निर्णायक के रूप में ‘ग्लेंडेल अकादमी इंटरनेशनल’ जाने का सुअवसर मिला. वहाँ जाने के बाद मुझे यह पता चला कि ‘ग्लेंडेल अकादमी इंटरनेशनल’ के तत्वावधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में द्विदिवसीय हिंदी उत्सव – ‘उमंग 2013’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन 12 सितंबर को हुआ था. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मिलिंद प्रकाशन, हैदराबाद की विभा भारती उपस्थित रहीं. ‘ग्लेंडेल अकादमी इंटरनेशनल’ की प्राचार्या क्षमा गोस्वामी के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत हुई. हिंदी विभाग की वरिष्ठ अध्यापक मीरा ठाकुर और अन्य साथियों के मार्गदर्शन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. 

आज (13 सितंबर 2013) कार्यक्रम के दूसरे दिन अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया - हास्य-व्यंग्य नाटक, नुक्कड़ नाटक, भाषण और निबंध लेखन. हास्य-व्यंग्य और नुक्कड़ नाटक के निर्णायकगण थे विक्रम सूर्यवंशी (इंटरनेशनल स्कूल, शेक्पेट) और आयशा बेगम (इनसाइट स्कूल). प्रीति सिंह (आर्मी स्कूल, गोलकोंडा) और मैं भाषण और निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक थे. हमारे साथ ‘ग्लेंडेल अकादमी इंटरनेशनल’ की अंग्रेजी अध्यापक प्रीति भी निर्णायक के रूप में उपस्थित रही. 

भाषण प्रतियोगिता शुरू होने में समय था तो हम भी हास्य-व्यंग्य प्रतियोगिता देखने के लिए बैठ गए. सिर्फ एक ही नाटक देख पाई क्योंकि उसके बाद भाषण प्रतियोगिता शुरू. मैं उस नाटक के बारे में आप से शेयर करना चाहती हूँ. 

आर्मी स्कूल, गोलकोंडा के पांचवी सेसातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हास्य-व्यंग्य नाटक ‘आधुनिक रामायण’ का मंचन किया. वनवास का दृश्य. सीता राम से पिज्जा और बर्गर की जिद कर रही थी. राम सीता को समझाने में व्यस्त थे और लक्ष्मण मोबाइल फोन में. सीता की जिद को पूरा करने के लिए राम और लक्ष्मण पिज्जा और बर्गर को दूँढ़ने के लिए जाते हैं तो रावण मोबाइल की भिक्षा मांगते हुए आ जाता है और सीता का अपहरण करके लंका ले जाता है. राम और लक्ष्मण सीता को मोबाइल सिग्नल्स के माध्यम से खोज निकालते हैं. वानर सेना के साथ राम-लक्ष्मण लंका पहुँच जाते हैं. उनके बीच युद्ध होता है. स्टेनगन के साथ युद्ध करते हैं. रावण को मारने के लिए लक्ष्मण गूगल सर्च इंजन में समाधान दूंढ़ता है – रावण को कैसे मारा जा सकता है? रावण को मार कर सीता के साथ अयोध्या वापस जाते हैं और जाते समय राम सीता को बर्गर भेंट के रूप में देते हैं. नाटक का अंत हुआ इस पंच लाइन के साथ – ‘नई टेकनोलॉजी का कमाल! जय मोबाइल!!’ 

सभी बाल कलाकरों ने बहुत आत्मविश्वास के साथ मंचन किया. वहाँ उपस्थित सभी ने खूब मजा लिया. इस नाटक ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया. 

भाषण प्रतियोगिता में आठवीं से लेकर बारहवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. सभी ने आत्मविश्वास के साथ परफोर्म किया. निर्णय लेना कठिन हो गया था कि किसको प्रथम दें और किसको द्वितीय. खैर प्रतियोगिता है तो एक को ज्यादा और एक को कम अंक देना ही पड़ता है. लेकिन सभी प्रतिभागी विजेता ही हैं.

निबंध प्रतियोगिता में भी वही हुआ. तीनों निर्णायकों के अंकों को मिलाकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों की घोषणा हुई. 

समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. 

आज का दिन बहुत अच्छा बीता.

शनिवार, 7 सितंबर 2013

ऋषभदेव शर्मा की छठी काव्यकृति ‘सूँ साँ माणस गंध’ लोकार्पित

हैदराबाद, 7 सितंबर 2013 (मीडिया विज्ञप्ति)
‘सूँ साँ माणस गंध’ के लोकार्पण के अवसर पर बाएँ से : लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा, डॉ. राधे श्याम शुक्ल, प्रो. दिलीप सिंह, प्रो. एम. वेंकटेश्वर, प्रो. ऋषभ देव शर्मा तथा डॉ. एम.रंगैया 
‘साहित्य मंथन’ और ‘श्रीसाहिती प्रकाशन’ के संयुक्त तत्वावधान में प्रो.एम.वेंकटेश्वर की अध्यक्षता में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा में संपन्न एक भव्य समारोह में वरिष्ठ भाषाचिंतक प्रो.दिलीप सिंह ने कवि प्रो.ऋषभदेव शर्मा की छठी काव्यकृति ‘सूँ साँ माणस गंध’ को लोकार्पित किया. प्रो.दिलीप सिंह ने लोकार्पित पुस्तक की विवेचना करते हुए कहा कि मनुष्यता की शाश्वत गंध, लोकतंत्र और सृजन की बेचैनी इसका केंद्रीय कथ्य है तथा इन कविताओं को काव्य सौष्ठव की दृष्टि से श्रेष्ठ रचनाओं की पंक्ति में रखा जा सकता है. उन्होंने मृत्यु और रचना प्रक्रिया से संबंधित कविताओं को भी इस संग्रह की विशेष उपलब्धि माना. 

विशिष्ट अतिथि डॉ.राधेश्याम शुक्ल ने कवि की काव्ययात्रा का मूल्यांकन करते हुए कहा कि समकालीन युगबोध की दृष्टि से उनकी कविताएँ आज के समय की आवश्यकता की पूर्ति करती हैं और रचनाधर्म के निर्वाह की दृष्टि से यह कवि भारतीयता और लोकचेतना से अनुप्राणित प्रतीत होता है. 

शुभकामनाएँ देते हुए वरिष्ठ कवि गुरुदयाल अग्रवाल ने कहा कि हर पीढ़ी को अपनी आवाज बुलंद करने वाला एक कलमकार चाहिए होता है और ऋषभदेव शर्मा ऐसे ही कलमकार है तथा ‘सूँ साँ माणस गंध’ की कविताएँ आज के आतंक ग्रस्त माहौल में मशाल की तरह जलती हुई कविताएँ हैं. 

लोकार्पित पुस्तक का परिचय देते हुए लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने ‘सूँ साँ माणस गंध’ की व्याख्या की और इन कविताओं को मिट्टी और शौर्य की कविताएँ बताया. 

अध्यक्षीय भाषण में प्रो.एम.वेंकटेश्वर ने लोकार्पित संग्रह की विविधता और कलात्मकता की प्रशंसा करते हुए खासतौर से लंबी कविताओं के शिल्प की दृष्टि से ‘सृजन का पल’ और ‘मैं सृजन की टेक धारे हूँ’ कविताओं का विश्लेषण किया तथा कहा कि समकालीन काव्य परिदृश्य में ‘सूँ साँ माणस गंध’ की कविताएँ एक सार्थक हस्तक्षेप करती हैं और अपनी एक अलग जगह की माँग करती हैं. 


इस अवसर पर कवि ऋषभदेव शर्मा ने लोकार्पित पुस्तक से कुछ चुनी हुई कविताओं का वाचन किया. साथ ही साहित्य मंथन, विश्वंभरा, श्रीसाहिती प्रकाशन, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, कादम्बिनी क्लब आदि संस्थाओं तथा कवि के प्रशंसकों और मित्रों ने उनका पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ सारस्वत सम्मान किया. 
प्रो. ऋषभदेव शर्मा का सारस्वत सम्मान करते हुए विश्वंभरा के संरक्षक द्वारका प्रसाद मायछ 

कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ.ऋषभदेव शर्मा द्वारा संपादित एवं प्रो.दिलीप सिंह को समर्पित वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली से प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ ‘भाषा की भीतरी परतें’ की मानार्थ प्रतियाँ ग्रंथ के सहयोगी लेखकों को भेंट की गईं. संपादक मंडल के सदस्यों ने पुस्तक के मुख चित्र की अनुकृति प्रो. दिलीप सिंह को समर्पित की. 
‘भाषा की भीतरी परतें’ की लेखकीय प्रति ग्रहण करते हुए प्रो.जे.पी.डिमरी

इस समारोह में बड़ी संख्या में हिंदी अध्यापकों, शोध छात्रों, प्रचारकों और लेखकों ने भाग लिया जिनमें डॉ.गोरखनाथ तिवारी, प्रो.जे.पी.डिमरी, डॉ.के.बी.मुल्ला, वेणुगोपाल भट्टड, नरेंद्र राय, डॉ.विनीता शर्मा, डॉ.देवेंद्र शर्मा, भंवरलाल उपाध्याय, डॉ.पूर्णिमा शर्मा, लिपि भारद्वाज, राजेश प्रसाद, डॉ.एम.रंगैया, जी.परमेश्वर, डॉ.शकीला खानम, डॉ.शकुंतला रेड्डी, डॉ.अनिता गांगुली, डॉ.एम.लक्ष्मीकांतम, पवित्रा अग्रवाल, डॉ.किशोरीलाल व्यास, डॉ.बी.एल.मीणा, प्रतिभा कुमारी, डॉ.रोहिताश्व, डॉ.टी.मोहन सिंह, शशिनारायण स्वाधीन, डॉ.मृत्युंजय सिंह, डॉ.साहिराबानू बी. बोरगल, डॉ.बलविंदर कौर, डॉ.रजनी धारी, डॉ.विनीता सिन्हा, डॉ.बी.बालाजी, वी.ज्योत्स्ना कुमारी, वी.कृष्णा राव, द्वारका प्रसाद मायछ, वेंकटेश्वर राव, राधाकृष्ण मिरियाला, जूजू गोपीनाथ, खदीर, जी.संगीता, मंजु शर्मा, जे. रामकृष्ण, निर्मला सुमिरता, पी.पावनी, पेरिके झांसी लक्ष्मीबाई, टी.सुभाषिनी, गहनीनाथ, बाबासाहब, एन.अप्पल नायुडु, शुभदा, के.नागेश्वर राव, वी. शंकर, संतोष विजय मुनेश्वर, फातिमुन्निसा, नाजिया बेगम, राजु, वर्षा ठाकर, रेणु कुमारी, डॉ.ए.जी.श्रीराम, श्रीराम श्रीनिवास, शंकर सिंह ठाकुर, सुरेश, संतोष काम्बले, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद अंसारी, अनामिका आदि के नाम सम्मिलित हैं. 

समारोह का संचालन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने किया और धन्यवाद डॉ.जी.नीरजा ने प्रकट किया. 

इस कार्यक्रम से संबंधित अन्य जानकारी के लिए देखें -



लोकार्पण : "सूँ साँ माणस गंध" : चित्रावली


चित्र देखने के लिए start slide show ( स्लाइड शो प्रारम्भ करें) बटन  पर क्लिक करें .

6 सितंबर 2013 को सायंकाल प्रो. दिलीप सिंह ने दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, हैदराबाद में आयोजित साहित्य मंथन और श्रीसाहिती प्रकाशन के संयुक्त समारोह में ''सूँ साँ माणस गंध'' [कविता संग्रह:2013:ऋषभ देव शर्मा] को लोकार्पित किया.अध्यक्षता प्रो. एम. वेंकटेश्वर ने की .डॉ. राधे श्याम शुक्ल ने आशीर्वचन कहे और गुरुदयाल अग्रवाल ने शुभकामना दी. संचालन लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने किया. 



कवि का सारस्वत सम्मान भी किया गया. 



साथ ही, भाषाचिंतक प्रो. दिलीप सिंह अभिनंदन ग्रंथ ''भाषा की भीतरी परतें'' की लेखकीय प्रतियां भी अभिनंदित विभूति के सान्निध्य में प्रधान संपादक डॉ. ऋषभ देव शर्मा के द्वारा ग्रंथ के सहयोगी हैदराबाद स्थित लेखकों को सधन्यवाद भेंट की गईं. 


संयोजन डॉ. जी. नीरजा तथा अन्य आत्मीयों ने किया.

[चित्र सौजन्य : लिपि भारद्वाज]

सोमवार, 2 सितंबर 2013

ऋषभदेव शर्मा की छठी काव्यकृति ‘सूँ साँ माणस गंध’ का लोकार्पण 6 सितंबर को


हैदराबाद, 31 अगस्त 2013 (मीडिया  विज्ञप्ति). 

साहित्य-संस्कृति-मंच ‘साहित्य मंथन’ के तत्वावधान में आगामी शुक्रवार 6 सितंबर 2013 को सायं 3.30 बजे खैरताबाद स्थित दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के सम्मलेन-कक्ष में प्रो. ऋषभदेव शर्मा की छठी काव्यकृति ‘सूँ साँ माणस गंध’ का लोकार्पण उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के कुलसचिव प्रो. दिलीप सिंह के हाथों संपन्न होगा. समारोह की अध्यक्षता अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एम. वेंकटेश्वर करेंगे तथा ‘भास्वर भारत’ के संपादक डॉ. राधेश्याम शुक्ल बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे. संचालन कविवर लक्ष्मी नारायण अग्रवाल करेंगे.

उल्लेखनीय है कि ‘सूँ साँ माणस गंध’ से पहले डॉ. ऋषभदेव शर्मा की 5 काव्यकृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें 2 तेवरी-संग्रह ‘तेवरी’ और ‘तरकश’, 1 स्त्रीवादी कविताओं का संग्रह ‘देहरी’, 1 दीर्घ कविताओं का संग्रह ‘ताकि सनद रहे’ और 1 प्रेम कविताओं का संग्रह ‘प्रेम बना रहे’ शामिल हैं. विमोच्य कविता संग्रह ‘सूँ साँ माणस गंध’ में ऋषभदेव शर्मा की 91 नई कविताएँ संकलित हैं. इसकी भूमिका में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के अधिष्ठाता प्रो. देवराज ने यह कहा है कि यह कवि अपनी कविता के माध्यम से हर बार एक नई हवा लेकर सामने आता है तथा इस बार इस हवा में लोक-जीवन की भाषा का हस्तक्षेप पहले से अधिक है. कविता में ऐसी बेलौस और निजी भाषा के लौटने को उन्होंने हमारी जातीय चेतना के लिए शुभ संकेत माना है. 

यह भी उल्लेखनीय है कि  डॉ. ऋषभदेव शर्मा द्वारा ही संपादित एवं भाषाचिंतक प्रो. दिलीप सिंह को समर्पित वृहद अभिनंदन ग्रंथ “भाषा की भीतरी परतें” की लेखकीय प्रतियाँ भी हैदराबाद-निवासी सहयोगी लेखकों को इस समारोह में सौंपी जाएँगी. 

सभी साहित्यप्रेमियों से समारोह में सम्मिलित होने का विनम्र अनुरोध है.
-समारोह संयोजक 
 डॉ.गुर्रमकोंडा नीरजा ,
सह-संपादक : ‘स्रवंति’ एवं ‘भास्वर भारत’,
प्राध्यापक, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान,
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, 
खैरताबाद, हैदराबाद -500004.