हैदराबाद, 29 नवंबर,2017.
राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) में नराकास-4 की बैठक के अवसर पर विभिन्न संस्थानों से आए हिंदीकर्मियों के निमित्त ''कल्पतरु : सृजनात्मक लेखन कार्यशाला'' संपन्न हुई. विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित डॉ. ऋषभदेव शर्मा ने प्रतिभागियों को ''सफलता की कहानी'' (सक्सेस स्टोरी) लिखने और ''सोशल मीडिया लेखन'' का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया. डॉ. कस्तूरी श्रीवल्ली ने कार्यक्रम का संचालन किया.