बुधवार, 1 मई 2019

शोध प्रविधि पर व्याख्यान



29 अप्रैल, 2019 से 1 मई, 2019 की अवधि में डॉ. बी. आर. अंबेडकर सार्वत्रिक विश्वविद्यालय, हैदराबाद में हिंदी भाषा और साहित्य के शोधार्थियों के निमित्त आयोजित व्याख्यानमाला के अंतर्गत प्रो. ऋषभदेव शर्मा ने चार सत्रों में - शोध के उपागम, हिंदी अनुसंधान में उपागमों का अनुप्रयोग, शोधप्रबंध लेखन  तथा हिंदी में अनुसंधान का विकास - पर व्याख्यान दिए। इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. शकीला खानम, अकादमिक सहयोगी डॉ. अविनाश तथा प्रतिभागी शोधर्थियों के साथ सामूहिक चित्र।