मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

श्रीलाल शुक्ल स्मारक संगोष्ठी और ‘अन्वेषी’ का लोकार्पण समारोह 31 दिसंबर को

हैदराबाद, 27 दिसंबर, 2016

श्रीलाल शुक्ल स्मारक राष्ट्रीय संगोष्ठी समिति के तत्वावधान में आगामी शनिवार, 31 दिसंबर, 2016 को सायं 4 बजे से तिलक रोड स्थित तेलंगाना सारस्वत परिषद के सभा कक्ष में ज्ञानपीठ पुरस्कृत प्रसिद्ध उपन्यासकार श्रीलाल शुक्ल के 92 वें जन्मोत्सव पर ‘युगीन चुनौतियों के संदर्भ में श्रीलाल शुक्ल की रचनाधर्मिता’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अहिल्या मिश्र करेंगी तथा गृह विभाग, तेलंगाना सरकार के प्रधान सचिव राजीव त्रिवेदी, आई.पी.एस., मुख्य अतिथि का आसन ग्रहण करेंगे. अरबामिंच विश्वविद्यालय, इथियोपिया के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. गोपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि एवं इंदौर की कवयित्री अलका जैन और वर्ल्ड मीडिया के निदेशक राजकुमार शुक्ल ‘हंस’ सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. संगोष्ठी में डॉ. बी. बालाजी और डॉ. सुपर्णा बंद्योपाध्याय अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. 

उल्लेखनीय है कि श्रीलाल शुक्ल के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यह राष्ट्रीय संगोष्ठी इस वर्ष अपना दशक पूरा कर रही है. इस संदर्भ में इस वर्ष से समिति ने ‘श्रीलाल शुक्ल स्मारक सारस्वत सम्मान’ आरंभ करने का निश्चय किया है. ‘प्रथम श्रीलाल शुक्ल स्मारक सारस्वत सम्मान’ इस समारोह में नगर की युवा हिंदीसेवी विदुषी डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा को प्रदान किया जाएगा. 

अन्वेषी
संपादक : ऋषभदेव शर्मा, गुर्रमकोंडा नीरजा
परिलेख प्रकाशन, वालिया मार्केट,
निकट साहू जैन कॉलेज, कोतवाली मार्ग,
नजीबाबाद - 246763
2016
पृष्ठ 240
मूल्य : रु. 250 
इस अवसर पर डॉ. ऋषभदेव शर्मा एवं डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा द्वारा संपादित 37 नवीनतम शोधपत्रों के संकलन ‘अन्वेषी’ को भी लोकार्पित किया जाएगा जिसकी समीक्षा चिरेक इंटरनेशनल स्कूल से संबद्ध डॉ. मंजु शर्मा करेंगी. 

सभी साहित्य प्रेमियों से समारोह में पधारने का अनुरोध है. 

- डॉ. सीमा मिश्रा, संयोजक
पं. श्रीलाल शुक्ल स्मारक राष्ट्रीय संगोष्ठी समिति
48, तिवारी सदन, संपूर्ण प्रथम एवं द्वितीय तल 
महात्मा गांधी रोड, रामगोपाल पेठ, सिकंदराबाद – 500003
मोबाइल : 9392059767. ईमेल – tiwariaakash110@gmail.com 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें