सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

पवित्रा अग्रवाल का बालकथा संग्रह लोकार्पित

 14 अक्टूबर 2012 को प्रेस क्लब [हैदराबाद] में  पवित्रा अग्रवाल के
बाल-कथा संग्रह 'फूलों से प्यार' का लोकार्पण किया गया.
यह शुभ कार्य आथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के  महासचिव
डॉ. शिव शंकर अवस्थी के हाथों संपन्न हुआ.
अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान
 की प्रोफ़ेसर डॉ. शकुंतला रेड्डी [एकदम बाएँ] ने की. 
लेखिका ने यह पुस्तक अपने जीवनसाथी कविवर 
लक्ष्मी नारायण अग्रवाल [एकदम दाएँ] 
को समर्पित की है.

*********

इस क्षण के सहभागी मित्रों का एक स्मरणीय समूह चित्र नीचे सहेजा जा रहा है.


द्रष्टव्य

2 टिप्‍पणियां: