मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

बेंगलूरु में विष्णु प्रभाकर शताब्दी



22 सितंबर 2012 बेंगलूरु के सिंधी कॉलेज में विष्णु प्रभाकर के जन्मशती समारोह के अंतर्गत एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया - ''हिंदी साहित्य : विष्णु प्रभाकर की विरासत''. 
उद्घाटन किया प्रो. तिप्पे स्वामी ने; और
 बीज भाषण प्रो. ऋषभ देव शर्मा ने दिया. 


संयोजक डॉ. रंजना पिल्लै ने उद्घाटन सत्र के दो फोटो भेजे हैं - यहाँ सहेजे जा रहे हैं. 
रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें